देहरादून:- -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं लेकिन इससे पहले कांग्रेस जनों ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जनों ने प्रधानमंत्री गो बैक के नारे लगाए।
कांग्रेस जनों ने आज प्रधानमंत्री रैली का विरोध करते हुए एश्ले हॉल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जनों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सर पर पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट कर रहे थे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस जाओ के नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। वही एश्ले हॉल चौक पर पुलिस ने आगे बढ़ रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक दिया और गिरफ्तार कर लिया। इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही कांग्रेस की महिलाओं को भी विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया।