धूमधाम से मनायी गयी भैरव अष्टमी
भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना से दूर होते हैं सभी कष्ट-महंत कौशलपुरी
संत महापुरूषों के सानिध्य में होता है कल्याण-मदन कौशिक
हरिद्वार, 23 नवम्बर। कनखल स्थित श्री काल भैवर मन्दिर आश्रम आशारोड़ी में काल भैरव अष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। भैरव मन्दिर के महंत कौशलपुरी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नगर विधायक मदन कौशिक भी पूजा अर्चना में शामिल हुए और सभी के लिए मंगल कामना की। श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भय का हरण कर अभय प्रदान करने वाले भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना करने से सभी संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान काल भैरव की कृपा से शनि की साढ़े साती का प्रभाव भी दूर हो जाता है। जीवन में आ रही सभी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं। महंत कौशलपुरी महाराज ने बताया कि भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी अखाड़ों के संत महापुरूष शामिल होंगे और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। संत सम्मेलन के उपरांत श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सदैव समाज कल्याण के लिए प्रयासरत रहने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति महंत कौशलपुरी महाराज समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, स्वामी वजनानंद, पवन बिहारी, अमित गौतम, हरीश शेरी, रामसागर, संजय चौहान, नितिन माणा, सुनील गुड्डू, दीपक मणि, लक्की वालिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।