शरणागत आने वाले प्रत्येक भक्त का कल्याण करते हैं महादेव शिवस्वामी कैलाशानंद गिरी Jul 17, 2025 staruknews
सर्वमान्य राजनेता रहे स्व0 अम्बरीष कुमार जी के निधन के बाद कुछ लालची और धोखेबाज लोगों ने उनकी धर्मपत्नी स्व0 श्रीमती प्रतिमा जी के नाम से चली आ रही संस्था “संगीता ग्रामोद्योग” पता सराफा बाजार, ज्वालापुर का कूट रचित दस्तावेज बनाकर जालसाजी और धोखाधड़ी से नवीनीकरण करा लिया है। उक्त संस्था में मंत्री रहे मुरली मनोहर पुत्र स्व0 वैद्य मोहन लाला निवासी विकास कॉलोनी की और से एसएसपी को दिए पत्र और सिडकुल थाना क्षेत्र में दी गई तहरीर के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Jul 17, 2025 staruknews