जिलाधिकारी 21 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा प्रत्याशी को लेकर रोशनाबाद भवन का किया निरीक्षण
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों तेज कर दी है।आगामी 21 तारीख को हरिद्वार की 11 विधानसभाओं में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की शुरुआत हो जाएगी इसको लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने सभी नामांकन स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 21 तारीख को नामांकन होना है जिसके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था से हुए उचित तैयारियां की जा रही हैं।हरिद्वार में पड़ने वाली सभी 11 विधानसभाओं के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है।इस दौरान हमारी प्राथमिकता है कि आदर्श आचार संहिता का सही से पालन कराया जाए।इसके लिए जितने भी राजनीतिक दल हैं उनसे वार्तालाप कर उनको सभी दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।हमारी अधिकारियों की टीम भी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है और निश्चित किया जा रहा है कि किसी भी सूरत में आचार संहिता का उल्लंघन ना हो।अगर किसी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो समय-समय पर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।