स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी की न्यायालय ने भी स्वामी यति नरसिंहानंद को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
–धर्मनगरी हरिद्वार में धर्म संसद आयोजित कर विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में और धर्म संसद के मंच से हेट स्पीच देने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इसमें हरिद्वार पुलिस द्वारा वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और डासना पीठ के पीठाधीश्वर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतीनरसिंहानंद को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस समय हरिद्वार पुलिस ने स्वामी यतिनरसिंहानंद महाराज को गिरफ्तार किया था तब उन्हें महिलाओं पर टिप्पणी किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था मगर अब स्वामी यतिनरसिंहानंद के मामले में पुलिस में हेट स्पीच की धाराएं भी जोड़ दी हैं।अब हरिद्वार में कुल मिलाकर चार मुकदमे दर्ज हुए है।जिनमे 3 मुकदमे वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ हैं और 2 मुकदमों में स्वामी यतिनरसिंहानंद गिरी का नाम है।वही हरिद्वार न्यायालय ने स्वामी यतीनरसिंहानंद की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें हरिद्वार न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।
–हरिद्वार एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार में धर्म संसद आयोजित कर विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले और हेट स्पीच के प्रकरण में अभी तक हरिद्वार कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं इनमें से 3 मुकदमों में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी अभियुक्त हैं और 2 मुकदमों में स्वामी यतिनरसिंहानंद अभियुक्त हैं।इन लोगों के द्वारा समय-समय पर अपराध को दोहराया जा रहा था।इस वजह से कोर्ट के डायरेक्शन और कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एसएसपी हरिद्वार ने यह भी बताया कि क्योंकि इस मामले का संज्ञान माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा लिया गया है और उच्चतम न्यायालय ने शासन से जवाब तलब किया है तो इस मामले में हमारे द्वारा विधिक राय भी ली जा रही है।
वहीं एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने यह भी बताया कि स्वामी यतिनरसिंहानंद को पहले महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और इसमें अब इसमें हेट स्पीच मामले की धाराओं को भी जोड़ दिया गया है।पुलिस ने स्वामी यतीनरसिंहानंद गिरि को दोनों ही मुकदमों में गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा स्वामी यतिनरसिंहानंद गिरि को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया था।जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वही एसएसपी हरिद्वार में साफ तौर पर कहा कि जिन भी लोग द्वारा इस तरह का अपराध jb किया जाएगा,उन लोगो पर हरिद्वार पुलिस द्वारा कानूनन और विधिक कार्रवाई की जाएगी।