वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हरिद्वार में गिरफ्तारी किए जाने के बाद,आज हरिद्वार पुलिस ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतिनरसिंहानंद महाराज को भी सर्वानंद घाट से गिरफ्तार कर लिया
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हरिद्वार में गिरफ्तारी किए जाने के बाद,आज देर शाम हरिद्वार पुलिस ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतिनरसिंहानंद महाराज को भी सर्वानंद घाट से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार स्वामी यतिनरसिंहानंद के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं जिनमें स्वामी यति नरसिंहानंद अभियुक्त है इसके चलते आज पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाया गया है।अब पुलिस द्वारा स्वामी यतीनरसिंहानंद को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
–आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही हरिद्वार में तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें एक विशेष समुदाय के खिलाफ मंच से आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी।इसके लिए हरिद्वार के स्थानीय निवासियों ने हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।जिनमें वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी,साध्वी अन्नपूर्णा स्वामी यतिनरसिंहानन्द के साथ कई अन्य नाम दर्ज हैं। इन्हीं मामलों को लेकर अब पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारीयो की करवाई तेज कर दिया है।
स्वामी यतिनरसिंहानंद की गिरफ्तारी पर बोलते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल ने कहा कि हरिद्वार कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज था जिसमें स्वामी यतिनरसिंहानंद अभियुक्त थे।उस मुकदमे के बाबत इन को आज गिरफ्तार किया गया है।हरिद्वार कोतवाली में स्वामी यतिनरसिंहानन्द के खिलाफ तीन मुकदमे हैं।एक मुकदमे में महिलाओं के खिलाफ उनके द्वारा टिप्पणी की गई है।जिसमें आज उनको गिरफ्तार किया गया है।