उत्तराखंड की जनता के सुझाव व समस्याएं जानने के लिए बीजेपी
चुनावी मौसम में उत्तराखंड की जनता के सुझाव व समस्याएं जानने के लिए बीते दिनों भाजपा द्वारा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में रवाना किए गए एलईडी रथ अपना समय चक्र पूरा करके वापस आ गए हैं।इसी क्रम में आज हरिद्वार भाजपा कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अनिल गोयल, भाजपा हरिद्वार जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।भाजपा नेताओं के अनुसार जो भी सुझाव एलईडी रथ के माध्यम से उत्तराखंड भाजपा को प्राप्त हुए हैं उन सुझावों को मद्देनजर रखते हुए जल्द ही उत्तराखंड भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।समस्त विधानसभाओं के उत्तराखंड वासियों द्वारा दिए गए सुझावों और समस्याओं को चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा सम्मिलित किया जाएगा।