उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार के थाना क्षेत्र के जगतगुरु आश्रम
जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को मिली धमकी ,
डाक के माध्यम से मिला धमकी भरा पत्र,
पत्र में जगद्गुरु समेत सभी धर्मचार्यों को मारने की दी गयी है धमकी,
पत्र के अंत में तालिबान लिखा गया है
जगद्गुरु ने पत्र को पुलिस को सौंपा ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की ,इससे पहले भी 2008 में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज को मिल चुका है धमकी भरा पत्र, पुलिस इस मामले में जांच में लग गई है