मकर संक्रांति स्नान, हर की पौड़ी को किया गया सील
–हरिद्वार :- आज मकर सक्रांति का महापर्व है इस मौके पर जहा पहले धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु हर की पौड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया करते थे मगर इस बार बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया था जिसके तहत विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी को आज पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए सील किया गया है।
अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध करते हुए सील किया गया है इसी के साथ ही बॉर्डर इत्यादि पर सगन चेकिंग अभियान चलाकर हरिद्वार आने वाले यात्रियों को जो कि मकर संक्रांति के स्नान पर विशेष हरिद्वार आना चाह रहे थे उनसे आग्रह कर कर उन्हें वापस लौटाया जा रहा है।