मकर सक्रांति के स्नान प्रतिबंध पर एसएसपी की अपील यदि कोई नहीं मानेगा होगी कार्रवाई
देश दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है उत्तराखंड में भी लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन हरिद्वार ने आगामी 14 जनवरी को पढ़ रहे हैं मकर संक्रांति के स्नान को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था
वही हरिद्वार के एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र रावत ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में 14 जनवरी को पड़ने वाले मकर सक्रांति के स्नान को प्रतिबंध किया गया है जिसके तहत आसपास के सभी घाटों पर स्नान प्रतिबंधित रहेगा इसलिए हरिद्वार आने वाले यात्रियों से एसएसपी हरिद्वार में अपील की है कि वह मकर संक्रांति के स्नान के लिए हरिद्वार ना आए क्योंकि कोविड-19 के कारण मकर संक्रांति के स्नान को प्रतिबंधित किया गया है।