आप पार्टी की उम्मीदवार ममता ने लगाया आरोप अपने कार्यकाल में सुरेश राठौर ने कुछ नहीं किया विधानसभा में काम
आप पार्टी की ज्वालापुर सीट उम्मीदवार ममता कहना की भाजपा विधायक ने पूरी विधानसभा क्षेत्र में कुछ नहीं किया कभी लोगों से मिले में नहीं यदि वह वहां से विधायक बनती हैं सबसे मेन मुद्दा महिलाओं के लिए काम का रहेगा और उस क्षेत्र की बिजली पानी का विशेष ध्यान दिया जाएगा साथी राठौड़ पर आरोप लगाया उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कुछ नहीं किया