औली में बर्फबारी के साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम सहित स्थानीय लोगों के स्कीं इंग के बेसिक कोर्स शुरू
.उत्तराखंड राज्य के चमोली जनपद क्षेत्र केजोशीमठ विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल, और पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी के साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम सहित स्थानीय लोगों के स्कीं इंग के बेसिक कोर्स शुरू कर दिया है , जिसमें देश के अलग अलग हिस्सों से आए स्कियर स्कीं इंग कोर्स का लाभ ले रहे है , स्थानीय स्कीयर भी पर्यटकों और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है , साथ ही भारतीय पर्वत रोहन एवं स्कीं इंग संस्थान औली आईईटीबीपी ने भी अपना स्कीं इंग कोर्स शुरू कर दिया है ,