अंतर्राष्ट्रीय स्कीम केंद्र औली में बर्फबारी हुई शुरू खिले सभी के चेहरे
औली :- आज सुबह औली में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है अभी तक औली में 2 इंच के लगभग बर्फ जम चुकी है जिस कारण से औली का मखमली बुग्याल बर्फ की सफेद चादर से लवरेज हो चुका है जहां तक नजर जाती है औली में चारों ओर बर्फ ही बर्फ पसरी हुई है। औली में पर्यटन होटल कारोबा का कहना कि इस वर्ष कुछ दिन पहले ही औली में बर्फबारी ने दस्तक दी है जो है शुभ संकेत ही कहा जा सकता है कहते हैं कि बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों के आने का सिलसिला अब शुरू हो गया है और औली के होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं कहते हैं कि सभी होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार बर्फबारी के कारण उन्हें अच्छा मुनाफा होगा उनका कारोबार तेजी से चलेगा