• Sun. Jul 20th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी  जारीकई  संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा

Bystaruknews

Aug 26, 2022

नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी  जारीकई  संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा

नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी लगातार जारी है। अनशन पर बैठे युवाओं को रोजाना  संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई होने तक युवा आमरण अनशन से पीछे हटने को तैयार नहीं है।

हरिद्वार शहर में नशे के कारोबार का दायरा बड़े स्तर पर दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन नशे के चलते कारोबार पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम साबित हो रही है। नशे के कारण लोगों के परिवार बिखर रहे हैं। नशे की लत में पड़ कर युवा अपना भविष्य अंधकार में धकेल रहे हैं। इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति तत्पर नहीं दिख रहा है। इस कारण मजबूरन युवाओं को नशे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने भी समर्थन दिया उनका कहना है कि हरिद्वार नशा मुक्त हो

युवा मनीष चौहान 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं और मनीष के अन्य साथी प्रतिदिन अनशन स्थल पर पहुंचकर क्रमिक अनशन नशे के खिलाफ कर रहे हैं धरने स्थल पर बैठे युवाओं का कहना है कि कई बार नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आंखों से प्रार्थना कर चुके हैं लेकिन नशे पर कठोर कार्यवाही करने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयार नहीं है जब तक नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा युवाओं का सीधे तौर पर कहना है कि आमरण अनशन से पीछे नहीं हटने वाले हैं

इसके साथ ही परशुराम अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी जी , महंत दुर्गादास जी , महंत विषणु दास जी , महंत प्रेमदास जी साथ  अध्यक्ष  अधीर कौशिक  ने भी साथियों सहित आंदोलन को समर्थन दिया । इसी कड़ी में कनखल प्रजापति समाज ने अपने प्रधान  सुनील प्रजापति जी , आदित्य , मुकेश , सर्वेश्वर प्रजापति इत्यादि ने भी समर्थन में आये । 

आमरण अनशन स्थल पर वरिष्ठ समाज सेवी जे पी बडोनी एंव नरेंद्र श्रमिक जी भी रहे । 

अखिल भारतीय कठेरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विपिन कठेरिया एंव जिला पंचायत सदस्य अंसुल भारद्वाज , होटल प्रयाग इन के जीएम नरेंद्र गिरी , ABVP के पूर्व जिला संयोजक आदित्य गोंड , महाराज गोविंद श्रंन्ननन्द जी आदि ने भी अनशन को पूर्ण समर्थन दिया राजेश अग्निहोत्री।

आज मनीष चौहान के साथ युवा जाग्रति विचार मंच के सदस्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  कमल जोहरा  भी अनशन मे बैठे । 

सहयोगियों में मुख्य रूप से दीपक गौमियाल राजेश अग्निहोत्री प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान,  विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, जयप्रकाश,  सतपाल सिंह, नितिन करनवाल, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, रजत त्रिपाठी, करन भारद्वाज, आँशु मालिक, बंटी, विशाल भारद्वाज, आदित्य तोमर, नकुल मालिक, अमित चौहान, श्रवण चौहान, मोनू राठी, तुषार, सचिन गौतम, मोनू गुज्जर, श्रेय प्रधान, विकास प्रधान, सचिन शर्मा, मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory