• Mon. Jul 21st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सीएम बोले जांच और नशा मुक्त मामले में होगा पूरा उत्तराखंड होगा नशा मुक्त

Bystaruknews

Aug 27, 2022

सीएम बोले जांच और नशा मुक्त मामले में होगा पूरा उत्तराखंड होगा नशा मुक्त

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से करें शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया

पत्रकारों से बात करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हरिद्वार में पंचायत चुनाव समय सीमा पर होंगे उसके लिए कुछ रिपोर्ट तैयार की गई है उसका भी अध्ययन कर रहे है। वही उत्तराखंड की विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले पर बोलते हुए धामी ने कहा की अगर कही पर भी गड़बड़ी हुई है तो वह विधानसभा के स्तर पर देखा जाएगा। साथ ही उत्तराखंड में बढ़ते हुए नशे के कारोबार पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हमने संकल्प लिया है की देवभूमि को नशा मुक्त करना है इसमें जँहा पर भी कोई गड़बड़ी सामने आएगी तो हम लोग सख्त कार्रवाई करेंगे और जँहा तक उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में भर्ती का मामला है उसमे जाँच हो रही है और लगातार गिरफ्तारिया भी की जा रही है धामी ने कहा जब तक अंतिम व्यक्ति उसमे नहीं पकड़ा जाएगा तब तक जाँच चलती रहेगी 

  वही पिछले 4 दिनों से हरिद्वार में नशे के खिलाफ अनशन भी जारी है कि संस्थान में अखाड़ा परिषद के संत धार्मिक संस्था व्यापारियों का लगातार समर्थन मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory