नशे के सौदागरो और उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उठी मांग,
युवा जागृति मंच ने प्रदेश अध्यक्ष को दिया जज्ञापन
नशा मुक्त हरिद्वार का मुद्दा एक बार फिर उछलने लगा है। युवा जाग्रति मंच ने हरिद्वार दौरे पर आये भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सामने नशे के धंधे पर वर्चस्व को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना पर चिंता जताते हुए हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग माफियाओ और उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
हरिद्वार मे भाजपा सरकार के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री के घर के बाहर दिन दहाड़े भाजपा के ही दो गुटों मे फायरिंग का मुद्दा भाजपा के लिए ही गले की फांस बनता जा रहा है। गोलीकांड मे भाजपा केपूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री का नाम भी जुड़ने लगा है। गोलीकांड से जुड़े दोनों गुट पूर्वमंत्री के खासमखास माने जाते है। कहा जा रहा है की इन दोनों गुटों मे गोलीबारी की वजह नशे के धंधे पर वर्चस्व की लडाई है और दोनों गुटों को ही इस धंधे मे पूर्व मंत्री का संरक्षण मिला हुए है।
युवा जाग्रति मंच ने आज हरिद्वार दौरे पर आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सामने गोलीबारी की घटना मे भाजपा नेताओं की संलिप्तता पर चिंता जताते हुए कहा की इस घटना से संगठन की छवि को नुकसान हो रहा है। उन्होंने हरिद्वार मे नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर चिंता जताते हुए उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन मे युवा जाग्रति मंच के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लेते हुए समाज से भी इसके लिए आगे आने कि अपील की थी। यह भी कहा की भाजपा हरिद्वार के साथ प्रदेश और देश को नशामुक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. इससे युवाओं को नशा मुक्त बनाकर उनमे राष्ट्र भक्ति और समाज कल्याण की भावना का विकास होगा।
ज्ञापन मे युवा जाग्रति मंच ने कहा की एक और मुख्यमंत्री हरिद्वार और राज्य को नशामुक्त बनाकर नशे का शिकार युवाओं को मुख्यधारा मे लाने के लिए संकल्पबद्ध है मगर भाजपा के ही कुछ नेता ड्रग माफियाओ को संरक्षण देकर ड्रग के धंधे को बढ़ावा देकर युवापीढ़ी को नशे के गर्त मे धकेल रहे है. उन्होंने कहा की दो दिन पहले पूर्व मंत्री के घर के बाहर उनके ही समर्थक दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष और सरेआम गोलीबारी की घटना भी नशे के धंधे पर वर्चस्व को लेकर हुए है और भाजपा के बड़े नेता का पिछले कई वर्षों से इन माफियाओ को संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा की नशे के धंधे के फालने फूलने से धर्म नगरी की छवि धूमिल हो रही है।
युवा जाग्रति मंच ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से हरिद्वार मे ड्रग माफियाओ को दो दशकों से मिला चला आ रहा संरक्षण को समाप्त किये जाने के लिए एस मामले मे कड़ी कार्रवाई की जानी जरुरी है। युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है की तत्काल इस मामले की जाँच करवाकर दोषियों के और उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
ज्ञापन देने वालों मे युवा जाग्रति मंच के मनीष चौहान, आशीष पंवार प्रिंस, अंकित शर्मा, हिमांशु राजपूत, सचिन शर्मा, सतपाल सिंह, आशीष चौधरी, आशु मलिक, साहिबा सिंह, विशाल भारद्वाज, पवन अरोड़ा, विकास प्रधान सहित अनेक युवा शामिल रहे।