मौसम की पहली बरसात में ही चमोली की विभिन्न सड़कों में खोली प्रशासन की पोल ,जगह-जगह सड़क बंद यात्री परेशान

उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्र क्षेत्र में मौसम की पहली बारिश ने ही ऑल वेदर सड़कों के संबंध में और चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे हवाई दावों की पोल खोल दी है पहली ही बारिश में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे जगह-जगह बंद हो रखा है जहां पर ना तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी की पर्याप्त मशीनें उपलब्ध हैं ना ही यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी है

बताते चलें कि कल देर रात्रि से शुरू हुई बारिश के कारण जोशीमठ से चमोली के बीच में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पागल नाला और बिरही में पहाड़ी से भारी मलबा और बोलडर आने से बंद हुआ है जिसमें से टंगड़ी का पागल नाला 8 बजे सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन बिरही में अभी भी 2 जगहों में पहाड़ी से भारी मलबा और बोलडर आने से सड़क बंद है
लेकिन अभी भी सड़क बिरही में दो जगह में बंद है जहां पर अभी सड़क खुले में अभी समय और लग सकता है यहां पर सड़क बंद होने से लोगों में भारी आक्रोश है
