योग दिवस तैयारी का हर की पौड़ी का दौरा किया सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह

21 जून को दुनिया के कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें करीब 1200 लोग एक साथ योग करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक मंत्री गिरिराज सिंह के साथ उत्तराखंड के मुख्य सचिव और जिला प्रशासन के कई अधिकारी हर की पौड़ी पर योगासन करेंगे। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, श्री गंगा सभा और डीपीएस स्कूल के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।