

परमार्थ निकेतन सपरिवार पधारे मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामीपरमार्थ निकेतन में माननीय मुख्यमंत्री का दिव्य स्वागत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी सपरिवार परमार्थ निकेतन पधारे। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में परमार्थ गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने परमार्थ निकेतन गंगा तट पर मनाये जाने वाले भव्य और दिव्य ‘8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव’ का जायजा लिया तथा स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी से योग महोत्सव और अन्य भावी योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने परमार्थ गुरूकुल में शिक्षा प्राप्त कर रहे नन्हें-नन्हें ऋषिकुमारों का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों की भारतीय संस्कृति और संस्कारों सृजित जीवन पद्धति है।
माननीय मुख्यमंत्री जी से सभी का आह्वान करते हुये कहा कि परमार्थ निकेतन के स्वच्छ और सुरम्य तट पर आकर अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के सहभागी बनें।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि 21 जून को प्रातःकाल योग का संदेश पूरे विश्व को जायेगा। हमारा प्यारा उत्तराखंड दिव्यता और भव्यता का अद्भुत संगम है। यह स्विट्रलैण्ड भी है और स्पिरिचुअल लैण्ड भी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि प्रातःकाल परमार्थ गंगा तट पर आकर सभी योग करें और इस दिव्य समारोह को सहभागी बनें।
माननीय मुख्यमंत्री जी के दोनों पुत्रों दिवाकर और प्रभाकर ने गंगा आरती कर पूज्य स्वामी जी से आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर धामी परिवार का अभिनन्दन किया।