• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अर्न्तगत योगा दौड़(रन फार योगा) का आयोजन

Bystaruknews

Jun 20, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अर्न्तगत योगा दौड़(रन फार योगा) का आयोजन

ऋषिुकल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय से ज्वालापुर तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु जनजागरण योगा दौड़ का आयोजन किया गया। योगा दौड़ का शुभारम्भ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के परिसर निदेशक प्रो0/डा0 अनूप कुमार गक्खड़ एवं इडियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया। योगा दौड़, ऋषिकुल से प्रारम्भ होकर मालवीय चौक रानीपुर मोड़ चन्द्राचार्य चौक, प्रेमनगर आश्रम, शंकर आश्रम, आर्यनगर चौक, पुल जटवाड़ा से होकर वापिस ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। जनजागरण योगा दौड़ में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं इंडियन रेडक्रास के स्वयं सेवकों ने योग के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगनस यथा- श्घर-घर अलख जगायेगें, सभी को योग सिखायेंगेश्ए श्हर दिन सुबह शाम करें योग, निकट नहंी आयेगा कभी रोगश्, श्योग द्वारा जीवन को बनाओ पूर्ण, स्वस्थ शरीर द्वारा ही होगा व्यक्तित्व परिपूणश्ए श्रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत, नियमित योग करने की डालो आदतश्, श्योग है जीवन का सार, इसके बिना है सब बेकारश्, लिखि हुई तख्तियां, ं पोस्टर एवं बैनर लेकर चल रहे थे। योगा दौड़ में मुख्य रूप से परिसर निदेशक  डा0 अनूप कुमार गक्खड़, इंडियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी, डा0 रीना दीक्षित, डा0 वेद भूषण, डा0 पारूल, डा0 शोभित, डा0 ज्ञान प्रकाश, डा0 प्रियंका, डा0 ए0एन0 पाण्डेय, डा0 ओ0पी0 सिंह, डा0 के0के0 शर्मा, डा0 महेश, मंजू पाण्डेय, अनिल नेगी, अमित सिंह, सतीश, रविशंकर, राजकुमार डा0 संजय त्रिपाठी, डा0 एस0पी0वशिष्ठ एवं महाविद्यालय के कर्मचारी, छात्र छात्राओं, रेडक्रास स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। अन्त में परिसर निदेशक डा0 अनूप कुमार गक्खड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि योग से ही मानव का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। अतः योग को अपनी दिनचर्या में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मानकर प्रतिदिन योग अवश्य करने की आदत में रखकर योग करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory