• Fri. Mar 14th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

महापौर श्रीमती अनिता शर्मा के प्रयासों से कूड़े के ढेर की जगह बनेगा मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी।

Bystaruknews

May 26, 2022

महापौर श्रीमती अनिता शर्मा के प्रयासों से कूड़े के ढेर की जगह बनेगा मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी।

विगत अक्टूबर 2021 में महापौर श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा मुझे अपने प्रतिनिधि स्वरूप, कूड़े के प्रबंधन को देखने व हरिद्वार में MRF मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के निर्माण के लिए गोआ विजिट के लिए भेजा था,आज हर्ष का विषय है, कार्य का उद्घाटन सराय प्लांट के भीतर माननीया महापौर के कर कमलों द्वारा व नगर आयुक्त,सम्मानित पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में विधि विधान सम्पन्न हुआ।

नगर निगम हरिद्वार ने शहर को कूड़ा मुक्त करने के अपने संकल्प की ओर एक और कदम बढ़ाया। सराय में स्तिथ एकीकृत कूड़ा प्रबंधन सयंत्र में अविरल परियोजना के सहयोग से सूखे कूड़े के निस्तारण हेतु मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम० आर० एफ०) का निर्माण कराया जा रहा है । अविरल परियोजना जी० आई० जेड० द्वारा संचालित एवं अलायन्स टू एन्ड प्लास्टिक वेस्ट द्वारा वित्तपोषित है।

शहर से अब कूड़े को अलग अलग यानि गीला और सूखा में विभाजित कर प्लांट पर लाया जाएगा वर्तमान में चार वार्डों में सुविधा सुचारू है।इस सूखे कूड़े को संसाधन में परिवर्तित करने का काम इस एम० आर० एफ० में होगा। इस एम० आर० एफ० हेतु ज़मीन की उपलब्धता ना होने पर नगर निगम ने सराय स्थित कूड़े के 12000 टन के ढेर को दिन रात लग कर साफ़ किया और जगह बनायी। इस एम० आर० एफ० का शिलान्यास आज माननीय मेयर श्रीमती अनीता शर्मा जी के द्वारा, माननीय पार्षद श्री राजेश शर्मा, अनुज सिंह जी,माननीय पार्षद श्रीमती मोनिका सैनी, माननीय पार्षद श्रीमती रेनू अरोरा माननीय पार्षद श्रीमती पिंकी चौधरी माननीय पार्षद श्री अनुज नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त श्री एम एल शाह अधिशाषी अभियंता श्रीमती रचना पायल सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री विकास छाछर एवं महापौर जनसंपर्क अधिकारी देवेश गौतम उपस्थित रहे।

उक्त एम० आर० एफ० में प्रतिदिन अधिकतम 5 टन सूखे कूड़े का प्रसंस्करण होगा जिससे गंगा नदी में जा रहे प्लास्टिक की मात्रा में कमी आएगी । अविरल परियोजना के अंतर्गत 4 से 5 महीने में यह प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा और नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory