परिजनों से नाराज होकर ट्रेन से रेलवे स्टेशन रूडकी पर उतरी महिला को जीआरपी कर्मियों ने परिजनों के किया सुपुर्द
—-आज एक महिला यात्री निवासी- ग्राम नवादा थाना- कांट जिला- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश जो अपने परिजनों से नाराज होकर अपने परिजनों को बिना बताए ट्रेन से रेलवे स्टेशन रुड़की पर आ गई थी। जिसको ड्यूटीरत कर्म0गणो द्वारा चौकी जीआरपी रूडकी पर लाकर परिजनों के बारे मे पूछताछ की गई और परिजनों से संपर्क कर परिजनों को चौकी जीआरपी रुड़की पर बुलाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जीआरपी रुड़की के इस कार्यवाही की परिजनों द्वारा धन्यवाद व प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम—
1- उ0नि0 प्रीति कर्णवाल, प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की
2- हे का0 ओमपाल सिंह
3- का0 आशीष कुमार
4- म0का0 शर्मिला