• Tue. Dec 3rd, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

धर्म संसद कोर कमेटी में कोतवाल ने पहुंच कर ली तहरीर

Bystaruknews

Dec 28, 2021

हरिद्वार :- हरिद्वार में बीते दिनों हुए धर्मसंसद में इस्लाम के खिलाफ संतो की टीप्पणी पंर एक समुदाय विशेष द्वारा भारी विरोध के बाद वसीम रिजवी व दो अन्य संतो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद अब संतो ने आज फिर हरिद्वार में बैठक की। संतो ने बैठक में पारित प्रस्ताव के बाद कुरान, पैगम्बर मोहम्मद साहब , और मुल्ला मौलवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया है। संतो ने बैठक के तुरंत बाद हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए एक तहरीर भी दे दी है। संतो ने कुरान और पैगम्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर हरिद्वार के एक आश्रम में ही पुलिस इंस्पेक्टर को सौंपी है। संतो से पैगम्बर साहब और कुरान के खिलाफ तहरीर लेने के लिए हरिद्वार कोतवाली के इंस्पेक्टर खुद आश्रम पंहुचे और वसीम रिजवी और संतो से तहरीर ली।

हरिद्वार में बीते दिनों हुए धर्मसंसद में संतो द्वारा इस्लाम और मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने पर संतो पर दर्ज हुए मुकदमे के बाद अब साधु संत एक बार फिर से मुखर हो गए है। धर्मसंसद के बाद आज कुछ संतो की हरिद्वार में शाम्भवी धाम आश्रम में आयोजित बैठक में संतो ने तय किया था कि संतो पर दर्ज मुकदमे के बाद अब साधु संत कुरान, पैगम्बर मुहम्मद साहब, और जिहादियों सहित मस्जिदों के मुल्ला मौलवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।  

बैठक में शाम्भवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज, स्वामी यतिनरसिंघानंद, वासिम रिज़वी उर्फ जितेंद्र त्यागी, साध्वी अन्नपूर्णा, स्वामी प्रबोधानंद सहित कोर कमिटी के 21 सदस्य मौजूद।थे

बैठक के बाद मुस्लिम से हिन्दू बने वासिम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कुरान और पैगम्बर मुहम्मद साहब के लिए की अभद्र टिप्पणी।

बीते दिनों हरिद्वार में हुए धर्मसंसद में संतो द्वारा इस्लाम और मुहम्मद साहब के लिए  संतो ने मंच से अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद देश भर में इसकी खासी चर्चा हुई और विरोध के बाद हरिद्वार कोतवाली में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बाद में इस मुकदमे में एक साध्वी सहित दो संतो को और नामजद किया गया था। 

जिन संतो पर हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था उन्ही संतो से तहरीर लेने आज हरिद्वार कोतवाली के इंस्पेक्टर संतो के पास आश्रम पंहुचे। हरिद्वार कोतवाल राजेन्द्र कठैत ने संतो से तहरीर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory