धर्म संसद के बाद आज संतों की कोर कमेटी की बैठक जारी
हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शाम्भवी धाम आश्रम में चल रही साधु संतों की बैठक।
उत्तराखंड के हरिद्वार और छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद में साधु संतों के विवादित बयानों के बाद हरिद्वार में चल रही कोर कमिटी की गुप्त बैठक।
बैठक में शाम्भवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज, स्वामी यतिनरसिंघानंद, वासिम रिज़वी उर्फ जितेंद्र त्यागी,साध्वी अन्नपूर्णा, स्वामी प्रबोधानंद सहित कोर कमिटी के 20 सदस्य मौजूद।
बैठक में साधु संतों ने मीडिया से बनाई दूरी।
कुछ ही देर में साधु संत कर सकते है पत्रकारों से वार्ता।