• Thu. Jul 3rd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली कैबिनेट मंत्री इमरान ने हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर में की जनसभाएं,आप को वोट देने की जनता से अपील की: आप

Bystaruknews

Dec 27, 2021

उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली कैबिनेट मंत्री इमरान ने हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर में की जनसभाएं,आप को वोट देने की जनता से अपील की: आप

21 सालों में हुआ र्सिफ नेताओं का विकास,उत्तराखंड में नेता अपनाते हैं डिवाईड एंड रुल पाॅलिसीः इमरान हुसैन,कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार

अब उत्तराखंड में आप है मजबूत विकल्प,जनता अपने बच्चों के भविष्य को सोच कर करे मतदान,आप को चुने: इमरान हुसैन,कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार

हरिद्वार :- आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के हरिद्वार ग्रामीण पहुंचे जहां पहुंचते ही उनका आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने यहां मौजदू जनता को संबोधित भी किया । उन्हेांने कहा कि प्रदेश को बने हुए 21 साल हो चुके हैं । इन 21 सालों में दोनों ही दलों की सरकारें यहां रही हैं। यहां से स्वामी यतीश्वरानंद विधायक हैं जो लगातार चुनाव जीतते आए हैं और हरीश रावत भी यहीं से चुनाव लडे।

उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेताओं के पास एक दूसरे के स्टिंग आॅपरेशन हैं। दोनों का एक दूसरे से गहरा नाता है। आजतक लोगो ंकी मजबूरी थी इन दोनों दलों को वोट देना लेकिन अबकी बार आपके सामने नया विकल्प आप पार्टी है। इस प्रदेश को भगवान ने सबकुछ दिया है। कुदरत की कई नेमतें इस प्रदेश मे है। लेकिन आजतक इस प्रदेश का विकास नेताओ ंने नहीं किया । जनता और प्रदेश का विकास नहीं हुआ लेकिन नेताओ ंका खुद का विकास हो गया है। आपके वोट ने ही उन नेताओं ने अपना विकास किया है।

उन्होंने कहा कि यहां से आपने यतीश्वरानंद को जिताया ,लेकिन उन्होंने इस विधानसभा के लिए किया क्या। कितने स्कूल,कितने अस्पताल,कितनी डिस्पेंसरी बनाई। अगर उन्होंने कोई काम किया है तो जनता हाथ खडा करके बताए कि ,वाकई में उनके विधायकजी ने कोई काम किया है। विधायक जी बताएं कि कितने वाईफाई लगावाए हैं ताकि बच्चों की आॅनलाईन क्लास चल पाएं। जनता ने जवाब दिया कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा कि अब चुनाव के वक्त दोनों ही पार्टियों के नेता आपके पास आएंगे ,लेकिन अब उनसे सवाल पूछना कि उन्होंने पाचं सालों में तुम्हारे लिए किया क्या है। आज की असुविधाओं के लिए यही दोनों दल जिम्मेदार हैं। नेताओं ने इस प्रदेश को लूट लूट कर अपने घर भर लिए लेकिन जनता को आजतक क्या मिला।

उन्होंने कहा कि चुनावों में कई पहलवान मैदान में उतरेंगे लेकिन आज चंडीगढ के नतीजे सबके सामने हैं कि पहली बार निकाय चुनावों मे ंउतरी आप पार्टी सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी है और सबसे ज्यादा 14 सीटें जीती हैं। उन्हेाने कहा कि पहले लोगो ंके पास कोई विकल्प नहीं थ लेकिन अब दिल्ली में सिर्फ आप पार्टी को लोग वोट देते हैं। आप पार्टी ने दिल्ली मे ंकाम करके दिखाया है। आज उत्तराखंड मे ंकहीं भी कोई सरकारी काम करवाओ तो भ्रष्टाचार हर जगह मिलेगा। लेकिन आप की पहली सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया। उन्होंने आगे बताया कि तीसरी बार भी आप पार्टी की दिल्ली मे ंसरकार बनी लेकिन हमने किसी से वोट नहीं मांगे बल्कि अपने काम के दम पर वोट मांगे और जनता ने 62 सीटें केजरीवाल जी की झोली मे ंडाली।

उन्होंने कहा कि अब जनता के सामने तीन पार्टी हैं। बीजेपी कांग्रेस और आप । इस प्रदेश में ऐसी कोई सरकार नहीं बनी जिसने यहां की जनता के बारे में सोचा हो । चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस,एक पार्टी मुख्यमंत्री बदलने में लगी है तो दूसरी पार्टी के पास चेहरा ही नहीं है। चुनावों के समय नेता दल बदल करते हैं ,सिर्फ चेहरे बदले जाते हैं और धर्म की राजनीति के नाम पर लोगों को बरगलाया जाता है। आज की पार्टियां काम की राजनीति नहीं करती हैं। बल्कि डिवाइड एंड रुल की राजनीति आज हावी है लेकिन अरंिवद जी सिर्फ काम की राजनीति करते हैं।

उन्हेांने कहा कि देश के पीएम ने सबको मूर्ख बनाया उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया। लेकिन अरविंद जी ने चुनावों से पहले जो वादे दिल्ली की जनता से किए उससे ज्यादा वादे पूरे किए ।दिल्ली मे ं34 लाख लोगो ंके बिजली के बिल शून्य आते हैं। वहां के सरकारी स्कूलों में ढाई लाख से ज्यादा बच्चे प्र्राअवोट स्कूल छोडकर इन स्कूलों में पढ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज पलायन उत्तराखंड में सबसे बडा मुद्दा है।आप की सरकार बनते ही यहां के उद्योगों मे ंहम 80 प्रतिशत रोजगार यहीं के युवाओ ंको देंगे। यहां बिजली के साथ रोजगार मुफ्त दिया जाएगा।

इसके बाद वो लक्सर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत हुआ और उन्होंने यहां भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब जनता को अपनी आंखें खोलकर देना होगा ।इस बार जनता को किसी भी पार्टी को देखकर वोट नहीं देना है। बल्कि अबकी बार जनता को अपने बच्चों को देखकर वोट देना होगा। अपने बच्चों की प्ढाई के लिए,अपने बच्चों के रोजगार के लिए,अपने बच्चों के स्वास्थय के लिए जनता को वोट देना होगा,एक ऐसी पार्टी को वोट दें जो पार्टी अस्पताल,महिला सुरक्षा,बच्चों के भविष्य की गारंटी दे सके। अरविंद केजरीवाल के माॅडल को देखकर अपना वोट दीजिए ताकि यहां भी आप की सरकार बनते ही दिल्ली जैसी योजनाएं लागू की जा सकें ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, ऑब्ज़र्वर नवीन मारिया, अमित विश्नोई, अम्बरीष गिरी , संजू नारंग,अनिल सती, अंकुर बागड़ी, यशपाल चौहान, संदीप कुमार, हरीश चंद,सुलेमान अंसारी, जुल्फिकार अंसारी, खालिद हसन, मोतिन अबासी, डॉ यूसुफ, गफ्फार आदि अनेकों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory