
जहाँ तक और युवा नशे की और भाग रहा वही हरिद्वार में एक युवा संत ऐसा भी है जो पिछले कई सालों से गर्मी सर्दी बरसात में भी ब्रह्ममुहूर्त में उठकर तीन चार डिग्री तापमान में भी गंगा स्नान कर रहा है आजकल लोग जहाँ सुबह कंबल में चिपके रहते हैं और रूम हीटर का सहारा लेते हैं वही हम सुबह चार बजे उठकर गंगा स्नान करते हैं
