• Fri. Jan 16th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिले में पहली बार 3×3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन, शुभारंभ, पूरे भारतवर्ष से 180 टीम कर रही प्रतिभाग. जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर ने टूर्नामेंट हरिद्वार जिले में पहली बार आयोजित किया जा रहा

Bystaruknews

Jan 2, 2026

हरिद्वार जिले में पहली बार 3×3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन, शिवडेल स्कूल में हुआ शुभारंभ, पूरे भारतवर्ष से 180 टीम कर रही प्रतिभाग

हरिद्वार। हरिद्वार जिले में पहली बार 3×3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन शिवडेल स्कूल में किया गया। यह टूर्नामेंट बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। देश एवं प्रदेश भर से 180 टीम के विभिन्न आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रथम सत्र का उद्घाटन हरिद्वार गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। द्वितीय चरण का उद्घाटन हरिद्वार की महापौर किरण जैसल ने किया। महापौर ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अनुशासन और टीमवर्क सिखाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद पुरी महाराज ने की। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन मयंक भजोरम राम शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर ने कहा यह टूर्नामेंट हरिद्वार जिले में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। खेलों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रदेश भर से बालक और बालिकाओं ने इसमें भाग लिया है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास भविष्य में और बड़े स्तर पर होने चाहिए।
चैंपियनशिप के सचिव संजय चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 वर्ष, 10 वर्ष, 11 वर्ष, 13 वर्ष, 14 वर्ष, 15 वर्ष और 16 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा यह एक नया टूर्नामेंट है, जो बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने और सीखने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। 3×3 बास्केटबॉल का फॉर्मेट तेज और रोमांचक होता है, जिससे खिलाड़ियों में कौशल का तेजी से विकास होता है।
आयोजन में उत्साह का माहौल रहा। मैचों के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का जोरदार समर्थन किया। विभिन्न टीमों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का माध्यम बना, बल्कि हरिद्वार में बास्केटबॉल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
इस अवसर पर मयंक गुप्ता, सुनील अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर, अनिल गोयल, दीपांशु विधार्थी, शैलेश मोदी, अंकुर राणा, मनोरम, इंद्रेश गौड़, विवेक वशिष्ठ, सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की कामना की।
यह चैंपियनशिप हरिद्वार के खेल जगत के लिए एक नया अध्याय है, जो युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory