• Sun. Dec 28th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने शिवालिक नगर चौक पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Bystaruknews

Dec 28, 2025

आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शिवालिक नगर चौक पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा द्वारा किया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां इन्हीं के नेताओं से सुरक्षित नहीं है और कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट मांग हैं अंकिता भण्डारी हत्याकांड की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच हो,
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने नैतिक मूल्यों को त्याग दिया हैं व सिद्धांतों को दरकिनार कर महिला उत्पीडन के मामलों में बेतहाशा वृद्धि से उत्तराखंड का नाम पूरे देश में शर्मसार करने का काम किया है,
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं जिसकी गवाही एनसीआरबी की रिपोर्ट देती है,
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामयश सिंह और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ 2027 में उत्तराखंड की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी,
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस लगातार 3 वर्ष से अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग कर रही थी लेकिन आज जब वीआईपी का नाम साफ हो गया है तब भी भाजपा सरकार अपने नेताओं को बचाने का कुप्रयास कर रही है,
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस रचना शर्मा ने कहा कि धामी सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उनकी सरकार में बेटियों के साथ अन्याय किया जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है,
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह चौहान,राव आफाक ,तेलूराम प्रधान,विधानसभा प्रभारी अनिल भास्कर,सतेंद्र वर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा,आर एस अस्थाना, पूनम भगत, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू द्विवेदी,अमित अवस्थी,अंकुल गुप्ता, हरद्वारी लाल,मंजुल दत्त शर्मा,रकित वालिया, संतोष कुमार चंद्रा,रामयतन प्रसाद, जनेश्वर प्रसाद,एल एस रावत,मोहन सिंह राणा,अजय मुखिया, सत्यपाल शास्त्री,धर्मेश वाजपायी,मनीष गुप्ता, नलिनी दीक्षित, अनुपमा शर्मा,सुमन अग्रवाल, मृत्युंजय पांडे, मनीराम बागड़ी,जेएस तोमर,कार्तिक पाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, गरीबदास, नेपाल गुप्ता,लाल सिंह,गुलबीर सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव,तारिक जमाल, सूरज कुमार,अक्षय नागपाल, अमित नौटियाल, पार्षद सोहित सेठी, अनंत पाण्डेय,मधु शर्मा,नीरज कुमार, मोहम्मद जफर, नीरज कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory