

लक्सर फ्लाईओवर पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग में अपराधी विनय त्यागी घायल हो गया, जबकि सुरक्षा में तैनात पुलिस के दो कांस्टेबल भी जख्मी हुए हैं। घटना उस समय हुई जब अपराधी को स्पेशल वन से लक्सर कोर्ट लाया जा रहा था।
चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद अज्ञात बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ ।
