
सुकरासा पुल का शासनादेश होने पर लोगों ने किया विधायक अनुपमा रावत का जोरदार स्वागत
बहादराबाद और पथरी को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सुकरासा पुल का शासनादेश होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
रविवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत एकड़ पहुंची तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है और यह पुल इस क्षेत्र की विकास की नई इबारत लिखेगा। इस मौके पर चंद्रपाल, जॉनी, गिरधारी लाल, तेलूराम, शहराज, भरत, हारून, देशराज, नरेंद्र, विनय, नौशाद, अनीस, याकूब, रकीब, विनोद, अशोक समेत सैकड़ो लोगों ने विधायक अनुपमा रावत का आभार जताया।