• Thu. Mar 27th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कुणाल धवन के भजनों पर झूमे देश भर के पत्रकार,एनयूजे के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Bystaruknews

Mar 11, 2025

कुणाल धवन के भजनों पर झूमे देश भर के पत्रकार,
एनयूजे के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
हरिद्वार।
देश के पत्रकारों की शीर्ष संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन भजन संध्या आयोजित की गई। प्रेम नगर आश्रम घाट पर गंगा के किनारे 24 राज्यों से आए पत्रकारों ने शिरकत की। भजनसंध्या में स्वर्ग गंगा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा गाए गए भजनों से देश भर से आए पत्रकार झूम उठे । मशहूर युवा भजन गायक कुणाल धवन के भजनों पर पत्रकार और गंगा भक्त थिरक उठे। और भजनों ने लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित पंडित नितिन शुक्ला और उनके साथी पंडितों ने वैदिक विधि-विधान के साथ गंगा पूजन और गंगा का अभिषेक किया। मुख्य पुरोहित के तौर पर एन यू जे (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी और उनकी पत्नी सुलेखा तथा राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आदेश त्यागी ने गंगा पूजन किया।
एन यू जे (आई )के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी और उनकी पत्नी सुलेखा की फरमाइश पर म्यूजिकल बैंड के अध्यक्ष कुणाल धवन ने ब्रज की होली के गीत गाए और पत्रकार झूम उठे।दिल्ली, यूपी, चंडीगढ़ और हिमाचल से आए पत्रकारों ने राम भजन और ब्रज गीत पर खूब आनंद लिया। एन यू जे के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी ने फूलों की वर्षा कर सबको आशीर्वाद दिया।
श्रीमती सुलेखा रासबिहारी ने बताया कि वह खुद भी राधा वल्लभ मंदिर के पुरोहितों में से हैं और ब्रज में होली की परंपरा हमेशा से होती आई है जिसका आगाज़ उन्होंने हरिद्वार में गंगा तट से किया।
खुशबू गोस्वामी और कुणाल धवन की जुगलबंदी को सबने सराहा। रश्मिका सैनी ने गिटार पर नंदन पांडे ने तबला और अमित रस्तोगी ने की-बोर्ड पर संगत दी।
एन यू जे के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय ने अंग वस्त्र ओढ़ा कर सभी कलाकारों को सम्मानित किया।
अंत में गंगा आरती के साथ में सभी ने दीपदान किया और संगठन के खुशी और समृद्धि के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की। कार्यक्रम में एन यू जे राष्ट्रीय सचिव कैलाश चंद्र जोशी,उत्तराखंड के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, अधिवेशन के मुख्य संयोजक आदेश त्यागी , संयोजक रामचंद्र कन्नौजिया, धर्मेंद्र चौधरी भगवान सिंह गंगोला, सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका राधिका नागरथ, प्रदीप गर्ग, राहुल वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, डॉ शिव अग्रवाल, सुनील पाल आदि पत्रकार मौजूद थे ।

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा व गठित समिति नेविभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गयाI
हरिद्वार। प्रेस क्लब चुनाव मेंमहासचिव पद पर दीपक मिश्रा व 20 कार्यकारिणी पदों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
कोटा क्लासेस हरिद्वार में बाहरी राज्यों के शिक्षकों से चलाई जा रही है क्लासेस, बच्चों के उत्पीड़न से लेकर तमाम तरह की अनियमितताएं :- नरेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory