• Wed. Mar 12th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

भभूतावाला बाग और शिवलोक कालोनी में किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Bystaruknews

Mar 12, 2025

भभूतावाला बाग और शिवलोक कालोनी में किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
प्रेम, एकता और भाईचारे का पर्व है होली-कमल खड़का
हरिद्वार, 12 मार्च। भूतेश्वर महादेव मंदिर भभूतावाला बाग और शिवलोक कालोनी में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में महिलाआंे द्वारा मंदिर परिसर मे भजन कीर्तन किया और एक दूसरे से फूलों की होली खेली। इस दौरान होली की हंसी ठिठोली और हास परिहास पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर गीता देवी, बाबू सिंह व वासु शर्मा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और उमंगों का पर्व है। पारंपरिक मान्यताओं का पालन करते हुए प्रेम से होली मनाएं। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व होली प्रेम, एकता और भाईचारे का पर्व है। मिलजुल कर होली मनाएं। एक साथ मिलकर पर्व मनाने से खुशीयां बढ़ती हैं। खड़का ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को भी होली की खुशीयों में शामिल करें। शिवलोक कालोनी में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सभी को होली की बधाई देते हुए मुख्य अतिथी पार्षद निशा नौड़ियाल ने कहा कि रंगों के पर्व होली के उल्लास में सभी एक हो जाते हैं। सभी को होली के अवसर पर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। निशांत राजपूत और रानी राजपूत ने कहा कि रंगों, उमंगों व उल्लास का प्रतीक होली जीवन को नई प्रेरणा देती है। फाल्गुन के उल्लास भरे मौसम में मनायी जाने वाली होली पूरे देश को जोड़ती है। इस अवसर पर पूर्णिमा सिंह, शालू सिंह, प्रांजल सिंह, ठाकुर सिंह, दीपक राजपूत, अर्जुन सिंह, जयसिंह शेखावत, चन्दन सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, डोली अरोड़ा, शंकर अरोड़ा, रश्मि शर्मा, कमला बिष्ट, सीमा सैनी, सुधा रानी, सरिता, तन्नू ठाकुर, गीतांजलि शर्मा, सतीन्द्र कौर, सपना खड़का, कमलेश शर्मा, ममता यादव, डीजे सिंह, आंचल गुप्ता, बबीता खन्ना, शीतल यादव, रामप्रसाद, डाला राम, घनश्याम शर्मा, सोनम भटीजा, गंगा यादव, युवराज मलिक, कृष्णा शर्मा, अमन प्रजापति, शिवांग चौहान, चन्दन सिंह, शुभम थापा, निक्की आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory