40वीं वहिनी पीएसी का तीन दिवसीय 44 वां स्थापना दिवस समारोह शुरू,
हरिद्वार।
40वीं वहिनी पीएसी का तीन दिवसीय 44 वां स्थापना दिवस समारोह आज हरिद्वार में शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक नीरू गर्ग ने किया। समारोह की अध्यक्षता कमांडेंट श्वेता चौबे ने की। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर एटीसी की डिप्टी कमांडेंट अरुणा भारती, पूजा पंवार, आदेश कुमार आदि उपस्थित थे। तीन दिवसीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन लोकल और वोकल को धरातल पर मूर्त रूप दिया गया। और उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 40 वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी में लघु भारत और लघु उत्तराखंड के दर्शन हुए।