• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जोशीमठ औली मे पहली बार स्नो सोइंग एंव स्नो स्काई ओपन नेशनल चैम्पीयनशीप का आयोजन किया गया

Bystaruknews

Mar 6, 2022

जोशीमठ औली मे पहली बार स्नो सोइंग एंव स्नो स्काई ओपन नेशनल चैम्पीयनशीप का आयोजन किया गया

विशेषरिपोर्ट मयंक जैन

उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्र के जोशीमठ औली मे पहली बार स्नो सोइंग एंव स्नो स्काई ओपन नेशनल चैम्पीयनशीप का आयोजन किया गया।

पर्वतारोहण एंव स्कीईग संस्थान आईटीवीपी के डीाआईजी यशपाल सिह ने प्रतियोगीता की शुभारंभ किया। इस प्रतियोगीता में स्नोसोइंग पुरुष वर्ग में आईटीवीपी के बलवंत सिह ने प्रथम स्थान, गढवाल स्काउट के धरमेन्द्र सिह ने द्वितीय व सुरज सिह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जवकि स्काईरनिंग के पुरुष वर्ग में गढवाल स्काउट के प्रितम सिह ने प्रथम स्थान, विपेेन्द्र सिह द्वितीय व आईटीवीपी के राजेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग मे स्नो सोंइग में आईटीवीपी की प्रिंस कुमारी ने प्रथम स्थान, रागीनी नेगी ने द्वितीय व उत्तरांखड की सपना रावत ने तृतीय स्थाना प्राप्त किया। स्काई रनिंग महिला में प्रिया डिमरी उत्तराखंड ने प्रथम स्थान, पिं्रस कुमारी आईटीवीपी ने द्वितीय स्थान, सपना रावत उत्तराखंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। आयोजन अजय भटृ ने बताया कि क्षेत्र मे पर्यटन गतिधियों को बढाने के साथ ही युवाओं को बफीले खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिये इस प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory