पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा
उत्तराखंड राज्य के जनपद देहरादून क्षेत्र के विकास नगर.
छावनी परिषद चकराता मे पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह को पकडा।
दिल्ली के बताए जा रहे है दोनों महिला और पुरूष।
6 लाख 68 हजार की कुल करेंसी दोनों से प्राप्त हुई।
334 नोट नकली 2000 रूपये के थे दोनों के पास।
पुलिस से पूछताछ मे बताया कि बाजार से जब भी कोई समान निकालते थे तो सिर्फ दो हजार का नकली नोट ही दुकानदार को देते थे।
कई शहरों मे खरीददारी कर चुके है दोनों आरोपी।
पुलिस ने संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा।