नगर कोतवाली का निरीक्षण किया एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार
कोतवाली नगर हरिद्वर पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार द्वारा कोतवाली नगर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास कर्मचारी गणों के बैरक की साफ सफाई में शस्त्रों की साफ-सफाई व उनके रखरखाव का भौतिक निरीक्षण करते हुए कर्मचारी गणों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार द्वारा थाना मैस में बनने वाले कर्मचारी गणों के भोजन व्यवस्था की साफ सफाई एवं थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया । द्वारा थाने के माल खाने में रखें माल मुकदमाती का गहनता से निरीक्षण कर मालो के रखरखाव तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु
मालखाना मोहर्रिर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक गण द्वारा संपादित की जा रही विवेचना के संबंध में जानकारी लेते हुए लंबित विवेचनाओ,लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रो के साथ साथ online portal के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इसके अलावा समस्त उप निरीक्षक उपस्थित थे