• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सकरी गलियों में मल मूत्र कूड़ा- करकट से अटी पड़ी हैं, जिसके कारण आसपास के रहने वालों का दुर्गंध के कारण हो रहा है बुरा हाल

Bystaruknews

Mar 5, 2022

सकरी गलियों में मल मूत्र कूड़ा- करकट से अटी पड़ी हैं, जिसके कारण आसपास के रहने वालों का दुर्गंध के कारण हो रहा है बुरा हाल

हरिद्वार, महाशिवरात्रि का कावड़ मेला बीत जाने के उपरांत हरिद्वार मोती बाजार स्थित मनसा देवी रोपवे के सामने होटल वसुंधरा पुरोहित निवास के पीछे कंधारी धर्मशाला मारवाड़ी निवास विश्वनाथ लॉज बद्री बावला धर्मशाला के सामने सकरी गलियों में मल मूत्र कूड़ा- करकट से अटी पड़ी हैं, जिसके कारण आसपास के रहने वालों का दुर्गंध के कारण हो रहा है बुरा हाल।

जल संस्थान पर्यावरण विभाग नगर निगम नमामि गंगे गंगा प्रदूषण इकाई अधिकारियों की घोर लापरवाही पर अपना आक्रमक रोष प्रकट करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने ई-मेल द्वारा केंद्रीय हरित पर्यावरण प्राधिकरण एनजीटी को शिकायत कर स्वास्थ्य खिलवाड़ कर रहे लापरवाह अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार का मोती बाजार में आए दिन भारी तादाद में तीर्थ श्रद्धालुओं का आगमन रहता है और शिवरात्रि का कावड़ मेला संपन्न हुए 01 सप्ताह बीत गया है लेकिन अधिकारियों की धींगा मस्ती लापरवाही की वजह से आसपास की जनता को परेशानियों का सामना करते हुए अपने स्वास्थ्य खिलवाड़ प्रतीत हो रहा है। चोपड़ा ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जल संस्थान में विभागीय अधिकारियों द्वार संज्ञान नहीं लिया तो अधिकारियों के कार्यालय पर घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory