• Sat. Sep 14th, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

माननीय गृह मंत्री भारत, श्री अमित शाह जी पधारे परमार्थ निकेतन विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन गंगाजी की आरती में किया सहभाग

Bystaruknews

Dec 10, 2023

माननीय गृह मंत्री भारत, श्री अमित शाह जी पधारे परमार्थ निकेतन
देवात्मा हिमालय और योग की वैश्विक नगरी, ऋषिकेश में भव्य और दिव्य अभिनन्दन
शिवत्व का प्रतीक रुद्राक्ष का दिव्य पौधा, इलायची की माला और अंगवस्त्र से दिव्य अभिनन्दन

विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन गंगाजी की आरती में किया सहभाग
परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’पीस व पाजिटिविटी’ का अद्भुत संगम
राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि हेतु विश्व शान्ति हवन में समर्पित की विशेष आहुतियाँ
परमार्थ निकेतन गंगा तट पर माननीय गृहमंत्री भारत, अमित शाह माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी , परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, योगगुरू पूज्य स्वामी रामदेव महाराज, पूज्य


अध्यक्ष अखाड़ा परिषद मंहत रविन्द्र पुरी महाराज, माननीय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेन्द्र भट्ट जी, माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , माननीय सांसद अनिल बलूनी , कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार धनसिंह रावत जी, वित्त, शहरी विकास एवं आवास, संसदीय कार्यमंत्री उत्तराखंड, प्रेमचन्द अग्रवाल , माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी, विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट , संगठन महामंत्री अजय , महामंत्री आदित्य कोठारी , निरंजन पीठाधीश्वर, पूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि महाराज, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलाायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती , पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज आदि पूज्य संतों और राजनीतिज्ञों का पावन सान्निध्य और पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती महाराज का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ

ऋषिकेश, 9 दिसम्बर। भारत के गृह मंत्री अमित शाह आज परमार्थ निकेतन पधारे। पूज्य संतों के पावन सानिध्य में विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं अन्य पूज्य संतों ने माननीय अमित शाह जी का माँ गंगा के पावन तट पर दिव्य रुद्राक्ष का पौधा, इलायची की दिव्य माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा यह भूमि दिव्यता और भव्यता का संगम है। श्री अमित शाह जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशन्सा करते हुये कहा कि उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षा का संविधान प्रदान किया। वर्तमान समय में राष्ट्र राजनीति से राष्ट्रनीति की ओर बढ़ रहा है। भारत में राष्ट्रनीति का नया संविधान लिखा ज रहा है। इस देश ने शान्ति, भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिक समृद्धि के मंत्र प्रदान किये हैं। यह धरती जीवन जीने का रास्ता दिखायी हैं।
साध्वी भगवती सरस्वती जी ने माननीय श्री अमित शाह जी और सभी विशिष्ट अतिथियों का परमार्थ निकेेेतन माँ गंगा के पावन तट पर अभिनन्दन करते हुये कहा कि श्री अमित शाह जी भारत की सुरक्षा, व्यवस्था और आस्था का अद्भुत संगम है। आपके माध्यम से जो सुरक्षा व्यवस्थायें राष्ट्र को प्राप्त हो रही है वह अद्भुत है। भारत माता को उनकी संस्कृति की रक्षा के लिये श्री अमित शाह जी के रूप में आधुनिक हनुमान प्राप्त हुये हैं। माननीय मोदी जी और श्री अमित शाह जी ने मिलकर भारत में अनेक ऐतिहासिक व विलक्षण कार्यों को सम्पादित किया है।
साध्वी जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद देते हुये कहा कि भारत की दिव्य विधा योग और वसुधैव कुटुम्बकम् के दिव्य मंत्रों को वैश्विक स्तर तक पहंुचाने हेतु मोदी जी का अद्भुत योगदान है। आज की गंगा आरती में सहभाग करने वाले सभी अतिथियों का साध्वी जी ने स्वागत किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सभी पूज्य संतों और राजनीतिज्ञों ने माननीय श्री अमित शाह जी को रूद्राक्ष का दिव्य पौधा, श्री गणेश जी की मूर्ति, इलायची की माला व अगंवस्त्र भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory