हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

हाईकोर्ट के आदेश पर हरकीपौड़ी के समीप हाथी पुल पर अतिक्रमण पर पीला पंजा चला है। राजनीतिक संरक्षण के चलते कई सालों से यहाँ अवैध दुकाने स्थापित थीं…. प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की और गंगा किनारे हाथी पुल के बराबर में बनी करीब आठ दुकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान प्रशासनिक टीम को अतिक्रमण करने वाले लोगों के हल्के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पहले से ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई से पहले प्रशासनिक टीम ने सभी अतिक्रमणकारियों को समय दिया था। डीएम के अनुसाए आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।जिलाधिकारी हरिद्वार – धीराज सिंह गर्बयाल, के निर्देश पर आज एसडीएम पूरन सिंहराणा नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती सीओ सिटी जूही मनवाल तहसीलदार रेखा आर्य कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला सहित कई अधिकारी ने यह अभियान चलाया