• Thu. Sep 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने की मणिपुर हिंसा के दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग

Bystaruknews

Jul 21, 2023

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने की मणिपुर हिंसा के दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग

मणिपुर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर जहाँ पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है वहीं साधू  संत भी खासे आक्रोशित हैँ. संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी हैँ। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने मणिपुर में हुई घटना के आरोपियों को चौराहे पर फाँसी देने की मांग की हैँ. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का कहना है कि हमारे देश में नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है… ऐसी घटनाओं से देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्म का सामना करना पड़ा है… ऐसे में इस तरह की घटनाओं की कहीं पुनरावृत्ती ना हो इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों को इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सबक देना चाहिए. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर पर बोलते हुए कहा सीमा हैदर का हिंदुस्तान में आना वह तो ठीक है परंतु मैं समझता हूं सीमा हैदर से जो प्रेम करने वाला है उसको किसी शादीशुदा औरत को बहला फुसलाना नहीं चाहिए, क्योंकि वह 4 बच्चों की मां है और पहले से ही शादीशुदा है तो शादीशुदा पर डोरे डालना हमारी सनातन परंपरा में अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि उसका घर पहले से ही बसा हुआ है तो किसी का घर उजाड़ना अच्छी बात नहीं है और हमारे हिंदुस्तान में ऐसे कई कैस हुए हैं जिनमें हमारी जो शादीशुदा महिला है उनके साथ जो यह प्रेम का ड्रामा हो रहा है यह उचित नहीं है सीमा हैदर से प्रेम करने वाला जो सचिन है मैं उसको भी यही कहना चाहता हूं यह अच्छा नहीं है आपने उसका घर उजाड़ दिया मैं यही कहना चाहूंगा उस पर जांच हो असल में वह जासूस है या नहीं या फिर प्रेम का जादू है यह सब चीजें जल्द ही सामने आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory