
. जगन्नाथ धाम में भी गुरु पूर्णिमा पर देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु स्वामी अरुण दास का पूजन किया

- धर्मनगरी हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां के तमाम मठ मंदिरों और अखाड़ों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। दूर दराज से हरिद्वार पहुंचे लोगों ने अपने अपने गुरुओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां के जगन्नाथ धाम में भी गुरु पूर्णिमा पर देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु स्वामी अरुण दास का पूजन किया और गुरु का आशीर्वाद लिया स्वामी अरुण दास के अनुसार हिंदू धर्म में गुरु का माता पिता के समान ही महत्व है क्योंकि गुरु ही सिखाते हैं कि ईश्वर क्या है.. स्वयं सभी भगवानों के भी अपने अपने गुरु हैं ऐसे में दूर दूर से आए श्रद्धालु अपने गुरु की पूजा कर रहे हैं।
Byte – स्वामी अरुण दास, जगन्नाथ धाम