
हरिद्वार पुलिस का नया रूप देखिए कांवड़ियों की सेवा में तत्पर नजर आ रही आज हरिद्वार पुलिसअजय सिंह, एसएसपी समेत जिले के सभी पुलिस अधिकारियों ने यहां शंकराचार्य चौक पर गंगा जल लेकर वापस लौट रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की

धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड मेला शुरू होते ही जहां आस्था के अलग अलग रंग दिख रहे हैं वहीं पुलिस भी कांवड़ियों की सेवा में तत्पर नजर आ रही है। – अजय सिंह, एसएसपी समेत जिले के सभी पुलिस अधिकारियों ने यहां शंकराचार्य चौक पर गंगा जल लेकर वापस लौट रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। बदले बदले से राजनीतिक परिदृश्य में कांवड़ियों पर लाठी बरसाने वाली पुलिस का यह बदला रूप कांवड़ियों को खूब भा रहा है।

सावन का महीना… कांवड की डगर… सैकड़ों किलोमीटर का पैदल रास्ता.. ऊपर से जगह जगह पुलिस से भिड़ंत और बरसती लाठियां… कुछ साल पहले तक कांवड़ मेले की यही तस्वीर होती थी… पर बदले बदले से राजनीतिक परिदृश्य में पुलिस का अलग ही चेहरा कांवड़ मेले में दिखाई दे रहा है… हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों पर पुलिस पुष्प वर्षा कर उनकी कुशलक्षेम पूछती नजर आ रही है। कांवड़ियों को पुलिस का यह बदला रूप अलग ही आनंद दे रहा है।

– हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत में ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ साथ उनकी सुविधाओं का भी ध्यान रखने के आदेश दिए थे… जिसके बाद पुलिस भी पूरी तरह से कांवड़ियों की आवाभगत में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती.. खुद पुलिस महकमे के कप्तान अपने हाथों से कांवड़ियों पर फूल बरसते नजर आ रहे हैं.. – अजय सिंह, एसएसपी के अनुसार कांवड़ियों की कोई दिक्कत ना हो .. इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों का सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा की तस्वीरें बता रही हैं कि परिदृश्य कितना बदल चुका है… फिलहाल कांवड़ियों की मौज है.. बोल बम के जयकारों के बीच कांवड़ यात्रा जारी है।
इस अवसर पर एसएसपी हरिद्वार अजय कुमार सिंहएसपी क्राइम और यातायातेखा यादवएसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सीओ सिटी जूही मनराल सीओ जलालपुर निहारीता सेमवाल सीओ यातायात राकेश रावत पी आर ओ एसएसपी विपिन पाठक। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैथौला सहित आला अधिकारी मौजूद थे