ऊधमसिंह नगर :- लायसेंसी रिवाल्वर सेअचानक गोली चलने से व्यापारी की मौत
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र
काशीपुर में गोली लगने से युवा व्यापारी की मौत
मृतक निशु अरोरा अपने मित्रों के संग शादी में जाने की कर रहा था तैयारी कि अचानक लायसेंसी रिवाल्वर से चली गोली निशु के मुंह पर लगी
मृतक पूर्व में व्यापार मंडल का संगठन मंत्री रह चुका है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय में भेजा
पुलिस कर रही है मामले की जांच