जीएसटी की टीम द्वारा हरिद्वार के कुछ होटलों पर की गई कार्यवाही के विरोध में दोनों एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से बैठक कर इस कार्रवाई की निंदा
हरिद्वार में जो कार्रवाई उस मामले में जीएसटी की टीम द्वारा हरिद्वार के कुछ होटलों पर की गई कार्यवाही के विरोध में दोनों एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से बैठक कर इस कार्रवाई की निंदा की। एवं बिना नोटिस दिए इस कार्रवाई के विरोध में निर्णय लिया कि इस विषय में शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल जीएसटी कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी नाराजगी उनके समक्ष रखेगा। एवं भविष्य में इस प्रकार से सीधी कार्रवाई ना हो उसका भी निवेदन जीएसटी कमिश्नर के समक्ष करेगा। दोनों एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से यह भी निर्णय लिया कि यदि माननीय कमिश्नर साहब से इस विषय में बिना नोटिस दिए कोई कार्यवाही ना करने का आश्वासन मिलता है तो ठीक है अन्यथा उपरोक्त संबंध में अन्य निर्णय लिए जा सकते हैं। आज की बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा जी बजट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा महामंत्री ,अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी अखिलेश चौहान एवं सचिव दीपक शर्मा उपस्थित थे।