उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर ऐसोसिएशन (उपवा) के तत्वावधान में 40वीं वाहिनी पीएसी, राजकीय रेलवे पुलिस एवं सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार द्वारा सामूहिक रूप से हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरियाली तीज कार्यक्रमों का आयोजन उपवा अध्यक्षा 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार श्रीमती आभा ददनपाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती आभा पाल, वूशु कोच श्रीमती आरती सैनी, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार की उप सेनानायक श्रीमती अरुणा भारती, श्रीमती पूजा पँवार एवं श्रीमती एकता जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में फैमिली लाईन की महिलाओं, बच्चों एवं महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित लगभग 300 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस मॉडर्न स्कूल 40 वीं वाहिनी पीएसी की अध्यापिकाओं द्वारा भी उपप्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा सिंह के नेतृत्व में तीज कार्यक्रमों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया गया। तीज समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल आयोजित किए गए। टंग टिवस्टर में प्रथम श्रीमती रचना एवं दुसरे स्थान पर श्रीमती भावना रहीं। चूड़ी गेम में प्रथम श्रीमती दृष्टि नौटियाल, द्वितीय श्रीमती प्रियंका बंग्वाल रहीं। श्रीमती पूजा जखमोला अन्डर 45 वर्ष तीज क्वीन एवं एवोव-45 वर्ष तीज क्वीन श्रीमती चरणजीत कौर को चुना गया।
कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं द्वारा हरे और धानी कलर के परिधानों में झूले का आनंद भी लिया गया। उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से आयोजित उक्त कार्यक्रम का समापन सभी को तीज की बधाई एवं चूड़ी बिंदी के पारंपरिक उपहार वितरण के साथ किया गया।
हरियाली तीज महोत्सव-2022 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर ऐसोसिएशन (उपवा) के तत्वावधान में 40वीं वाहिनी पीएसी, राजकीय रेलवे पुलिस एवं सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार द्वारा सामूहिक रूप से हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरियाली तीज कार्यक्रमों का आयोजन उपवा अध्यक्षा 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार श्रीमती आभा ददनपाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती आभा पाल, वूशु कोच श्रीमती आरती सैनी, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार की उप सेनानायक श्रीमती अरुणा भारती, श्रीमती पूजा पँवार एवं श्रीमती एकता जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में फैमिली लाईन की महिलाओं, बच्चों एवं महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित लगभग 300 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस मॉडर्न स्कूल 40 वीं वाहिनी पीएसी की अध्यापिकाओं द्वारा भी उपप्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा सिंह के नेतृत्व में तीज कार्यक्रमों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया गया। तीज समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल आयोजित किए गए। टंग टिवस्टर में प्रथम श्रीमती रचना एवं दुसरे स्थान पर श्रीमती भावना रहीं। चूड़ी गेम में प्रथम श्रीमती दृष्टि नौटियाल, द्वितीय श्रीमती प्रियंका बंग्वाल रहीं। श्रीमती पूजा जखमोला अन्डर 45 वर्ष तीज क्वीन एवं एवोव-45 वर्ष तीज क्वीन श्रीमती चरणजीत कौर को चुना गया। कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं द्वारा हरे और धानी कलर के परिधानों में झूले का आनंद भी लिया गया। उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से आयोजित उक्त कार्यक्रम का समापन सभी को तीज की बधाई एवं चूड़ी बिंदी के पारंपरिक उपहार वितरण के साथ किया गया।