• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

परमार्थ निकेतन आश्रम द्वारा कांवड मेला में पपेट शो के माध्यम से दिया जा रहा है स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

Bystaruknews

Jul 17, 2022

परमार्थ निकेतन आश्रम द्वारा कांवड मेला में पपेट शो के माध्यम से दिया जा रहा है स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

कांवड़ यात्रा भक्तिभाव से हो भांग भाव से नहीं
स्वामी चिदानन्द सरस्वती

परमार्थ निकेतन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवडियों को पपेट शो के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कांवड यात्रा का संदेश दिया जा रहा है।
परमार्थ निकेेतन शिविर बाघखाल, राजाजी नेशनल पार्क में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमार पपेट शो के माध्यम से स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, जलस्रोतों और नदियों को स्वच्छ रखने तथा पौधारोपण का संदेश प्रसारित कर रहे हैं। कांवडिया पपेट शो का आनन्द लेने के साथ स्वच्छता का संदेश लेकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। साथ ही कांवडियों से स्वच्छता संकल्प करवाये जा रहे हैं ताकि भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जा सके।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने संदेश में कहा कि कांवड यात्रा केवल एक यात्रा नहीं बल्कि जीवन यात्रा है। कांवड यात्रा न तो शो के लिये है और न शोर के लिये है बल्कि यह तो शान्ति और शिवत्व का प्रतीक है अतः ऊँ नमः शिवाय जाप के साथ इसे किया जाना चाहिये। कांवड़ यात्रा भक्तिभाव से की जानी चाहिये भांग भाव से नहीं।
अब कांवडियों को बोल बम बोल बम कचरा कर दो जड़ से खत्म यह संकल्प करने की जरूरत है क्यांेकि कांवड यात्रा कचरा यात्रा नहीं है इसलिये पुरानी कांवड़, पुराने कपड़े और प्लास्टिक को गंगा जी में डालकर अपनी यात्रा का आरम्भ न करे। कांवड यात्रा में बहुत ऊर्जा है, शक्ति है यहां से स्वच्छ और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेकर जाये। अभी तक हमने भगवान शिव के गले का अभिषेक किया अब अपनी-अपनी गलियों का अभिषेक करने का समय आ गया है क्योकि कांवड़ यात्रा की ऊर्जा पूरे देश को ऊर्जावान बना सकती है। आईये इस भाव से कांवड़ यात्रा करें और अपने पुराने कपड़ों से झोले बनाकर उनका उपयोग करें, यात्रा के दौरान प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory