हरिद्वार नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को प्रत्याशी बनाया है। सतपाल ब्रह्मचारी ने सैनी आश्रम में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन में उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यालय उद्घाटन के दौरान हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इस बार कांग्रेस एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सभी कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद उनके साथ है और इस बार वो भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।