हरियाणा से आए यात्रियों और स्थानीय लोगो के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र स्थित रोडीबेलवाला में यात्रियों और स्थानीय लोगो के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बीती रात कार पार्किंग को लेकर हरियाणा से आए यात्रियों और स्थानीय लोगो के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। यात्रियों पक्ष के लोगो ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट करने वाले यात्रियों की गुट में महिलाएं भी शामिल थी। हालांकि दोनो पक्षों की तरफ से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की गई। हरिद्वार सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली लेकिन सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों को घटना स्थल पर भेजा गया था, शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी