–हरिद्वार विधामसभा से सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित, कार्यकर्ताओ में खुशी की लहरसतपाल ब्रह्मचारी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर तीखा प्रहार
हरिद्वार :– हरिद्वार विधानसभा से आखिरकार कांग्रेस आलाकमान द्वारा सतपाल ब्रह्मचारी महाराज को उम्मीदवार घोषित करने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।देर रात कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओं द्वारा सतपाल ब्रह्मचारी महाराज को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।वही आज सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताए गिनाई।इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने हरिद्वार विधानसभा से 4 बार के भाजपा विधायक 2 बार के मंत्री और वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर तीखा प्रहार भी किया।
सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधानसभा से पांचवी बार भाजपा के उम्मीदवार मदन कौशिक पर तीखा प्रहार किया।सतपाल ब्रह्मचारी के अनुसार पिछले 20 साल में मदन कौशिक 4 बार विधायक रह चुके है।इस दौरान दो बार मंत्री रहे हैं और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।मगर इन 20 सालों में हरिद्वार में उनके द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है।हरिद्वार की जनता बेरोजगार है।नशाखोरी हरिद्वार में चरम पर है।विधायक मदन कौशिक ने हरिद्वार में स्वास्थ्य और शिक्षा बुरा हाल कर दिया है है। हरिद्वार की जनता मदन कौशिक से ऊब चुकी है।इस दौरान सतपाल महाराज ने बधाल हरिद्वार को दुरुस्त करने की बात कही और क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने हरिद्वार विधानसभा से खुद को उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार भी व्यक्त किया।