आश्रम वेब सीरीज पर साधु संतो ने आपत्ति जताई और ऐसी फिल्मों के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश बताई।
हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई आश्रम वेब सीरीज पर साधु संतो ने आपत्ति जताई और ऐसी फिल्मों के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश बताई। साधु संतो ने
केंद्र सरकार से साधु संतो पर बनने वाली वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। केंद्रीय राज्य मंत्री और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि साधु संतो पर वेब सीरीज बनना अच्छा नही है। साधु संत समाज को रास्ता दिखाते है, फिल्मों के जरिए साधु संतो की छवि खराब करना ठीक नहीं है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि हिंदू धर्म के प्रति गलत मानसिकता रखने वाले हिंदू धर्म के ही कुछ लोग ऐसा करते आए है। इसलिए उनकी सरकार से यही मांग है कि आश्रम जैसी वेब सीरीज बैन होनी चाहिए।